मुजफ्फरनगर. आबादी को आपूर्ति करने के लिए संचालित नलकूप का पानी किसानों को बेचने की शिकायत पर ईओ ने कर्मचारी को निलंबित कर दिया। कितने में पानी बेचा जा रहा था, इसकी जांच की जा रही है।

कस्बे की वार्ड नंबर सात के सभासद के पति मनोज सैनी शनिवार की रात घर लौट रहे थे। उन्होंने देखा कि जाहरवीर गोगा की म्हाड़ी के पास आबादी को आपूर्ति करने वाले नगर पंचायत के नलकूप का पानी पास के खेतों में जा रहा है। पूछताछ में पता चला कि नलकूप पर तैनात कर्मचारी अमित पेयजल किसानों को बेच रहा है। सभासद पति ने रात में ही इसकी शिकायत ईओ सुधीर कुमार मिश्रा से की।

सूचना पर ईओ तुरंत अन्य कर्मियों को लेकर नलकूप पर पहुंचे और जांच की। सभासद पति की शिकायत सही पाई गई। इस पर ईओ ने नलकूप पर तैनात कर्मचारी को निलंबित कर दिया। ईओ ने बताया कि कर्मचारी को निलंबित कर दिया गया है। कितने में पानी बेचा जा रहा था, इसकी जांच की जा रही है। जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।