सहारनपुर. उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में बड़गांव थाना क्षेत्र के गांव महेशपुर में हिंडन नदी मोड़ के समीप दो कारों की आमने-सामने की भिड़ंत में ससुराल आ रहे युवक की मौत हो गई। दूसरी कार में सवार दो अन्य लोग भी घायल हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को देवबंद अस्पताल भिजवाया है।
जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर सवा दो बजे गांव महेशपुर में बड़गांव-नानौता-देवबंद मार्ग पर हिंडन नदी के तीव्र मोड़ पर दो कारों की आमने-सामने की जबरदस्त भिड़ंत हो गई। जिसमें हरिद्वार के मिरारपुर गांव निवासी अल्टो कार सवार अश्वनी कुमार पुत्र कुवरसैन की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि देवबंद की ओर जा रही कार सवार सहारनपुर निवासी अजय व संजीव घायल हो गए।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को देवबंद अस्पताल भिजवाया। अश्वनी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम पर भेजा है। मृतक अश्वनी बड़गांव क्षेत्र के गांव शब्बीरपुर में अपनी पत्नी को लेने के लिए ससुराल जा रहा था। ससुराल पहुंचने से तीन किमी पहले सड़क हादसे में उसकी मौत हो गई। मृतक की ससुराल में सूचना मिलने पर कोहराम मच गया।