बागपत। अग्रवाल मंडी टटीरी के मुख्य बाजार में बाइकों पर सवार युवाओं के दो गुट मामूली कहासुनी को लेकर आपस में भिड़ गए। इनके बीच मारपीट हो गई और एक पक्ष के युवक ने तमंचा निकालकर गोली चला दी। गमीनत रही कि गोली मिस होकर सड़क पर गिर गई। इसके बाद वहां भगदड़ मच गई। पूरी घटना दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। कस्बे के बाजार में बृहस्पतिवार को घूम रहे बाइकों पर सवार युवकों में मामूली कहासुनी को लेकर बृहस्पतिवार को झगड़ा होने पर गोली चलाए जाने का शोर मचते ही भगदड़ मच गई।
उधर, झगड़ा करने वाले भी अपनी बाइकें लेकर भागने लगे। वहां पहुंची पुलिस ने व्यापारियों से वार्ता कर पूरी जानकारी हासिल की और दुकानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। इसमें क्षेत्र के एक गांव का युवक दूसरे पक्ष पर तमंचे से गोली चलाता नजर आ रहा है। हालांकि गोली मिस होने से बड़ी घटना टल गई। इसके बाद पुलिस ने बाजार से एक युवक को हिरासत में ले लिया। पुलिस का कहना है कि झगड़ा करने वाले युवकों की पहचान की जा रही है, जिसमें मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।