मुजफ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन टिकैत के दो प्रमुख नेताओं ने किसान यूनियन को छोड़ने की घोषणा की है।
चरथावल निवासी विकास शर्मा व रतनपुरी निवासी कपिल सोम पिछले काफी समय से किसान यूनियन टिकैत के विभिन्न पदों पर कार्य कर रहे थे और सक्रिय नेता माने जाते रहे हैं । उन दोनों ने आज भारतीय किसान यूनियन के अपने पदों समेत संगठन की सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया है।
विकास शर्मा ने कहा कि“मैंने हमेशा संगठन के माध्यम से अपने क्षेत्र के किसानों और मजदूरों की सेवा की। अब मैं अपने पद से इस्तीफा दे रहा हूं। आगे का निर्णय अपने शुभचिंतकों से सलाह-मशवरा करने के बाद लूंगा।”विकास शर्मा के इस्तीफे के बाद भाकियू के क्षेत्रीय ढांचे में बदलाव की संभावना है। संगठन के कार्यकर्ताओं और शुभचिंतकों में उनके इस फैसले को लेकर चर्चा तेज हो गई है। विकास शर्मा ने अपने पत्र में संगठन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने संगठन के माध्यम से समाज के लिए जो भी कार्य किया, वह उनके जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा रहेगा।
इनके अलावा खतौली के ब्लॉक अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह चौहान, तहसील अध्यक्ष ललित त्यागी,जुल्फिकार छोटा,असद खान शालू, सचिन चौधरी, राजवीर सिंह गुर्जर, प्रभात सैनी ,संदीप सोम, परविंदर ढाका, गुड्डू चौधरी,सुमित दाहोद दाहोड,शोएब पठान, मुजम्मिल राणा, फुरकान मलिक, शिवा अहलावत भैंसी,कैफ सिद्दीकी, आशु त्यागी, सूरज चौधरी नगली,हरवीर सिंह, मनोज, पप्पन, डॉ विजय खानपुर,आशु प्रधान नंगली, रवि चौधरी, सुरेश त्यागी और दीपांकर चौहान ने भी भारतीय किसान यूनियन छोड़ने की घोषणा की है।