मुजफ्फरनगर। जनपद में खतौली के शेखपुरा मोहल्ले से दो सगे भाई घर से गायब हो गए। परिजनों ने उन्हें काफी तलाश किया लेकिन उनका कुछ पता नहीं चल सका।

इसके बाद पीड़ित मां ने थाने पहुंच कर गुमशुदगी दर्ज कराई है। पुलिस ने दोनों बच्चों की तलाश शुरू कर दी है।

शेखपुरा निवासी रूकसाना पत्नी शहजाद ने तहरीर देकर बताया कि उसके पुत्र राहिल (13) और शाद (10) शुक्रवार को सुबह करीब 07ः30 बजे घर से स्कूल के लिए गए थे, लेकिन इसके बाद वापस घर नहीं आए है। पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। परिजन और पुलिस दोनों बच्चों की तलाश कर रहे हैं।