मुज़फ्फरनगर। बाइकों की भिड़ंत में दो युवक घायल हो गये। घायलों को निजी चिकित्सक के यहां ले जाया गया, जहां उनका उपचार किया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी कर क्षतिग्रस्त बाईक को अपने कब्जे में ले लिया।
थाना भोपा क्षेत्र के ग्राम मोरना भोपा मार्ग पर स्थित गंगा ढाबा के सामने दो बाईकों की भिडन्त हो गई, जिसमें 40 वर्षीय प्रदीप पुत्र बीरू व 18 वर्षीय फुरकान पुत्र फारूख निवासीगण मोरना, गम्भीर रूप से घायल हो गये। राहगीरों की सहायता से घायलों को निजी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रैफर कर दिया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी कर क्षतिग्रस्त बाईक को अपने कब्जे में लेकर चौकी पहुंचाया।