मुजफ्फरनगर। गांव पुरा में पूर्व प्रधान सुभाष त्यागी मुबारिकपुर की अध्यक्षता में 26 सितंबर को मुजफ्फरनगर में होने वाली हिंद मजदूर किसान समिति की महापंचायत में भाग लेने के लिए समर्थन जुटाया गया।

मीडिया प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि 26 सितंबर को जीआईसी मैदान मुजफ्फरनगर में हिंद मजदूर किसान समिति के तत्वावधान में किसानों की मांगों के समर्थन में महापंचायत आयोजित की जाएगी। हिंद मजदूर किसान समिति के प्रेरणास्रोत चंद्रमोहन, किसान नेता ठाकुर पूरन सिंह, गठवाला खाप के बाबा राजेंद्र सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष राजपाल सिंह आदि का मार्गदर्शन मिलेगा। बैठक में क्षेत्र के 14 गांव के लोगों ने बैठक में पहुंचने के लिए अपना समर्थन दिया। इस अवसर पर संजीव त्यागी, अशोक त्यागी, नरेंद्र त्यागी, रमन, रामदत्त त्यागी, राम भूल, शोभाराम, कालू राम त्यागी, देवेंद्र त्यागी आदि उपस्थित रहे।