
ऊना। औद्योगिक क्षेत्र गोंदपुर जयचंद में साबुन बनाने वाले एक उद्योग के बाहर रविवार को प्रदूषण के मुद्दे पर पंजाब व हिमाचल के ग्रामीणों ने धरना दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि उद्योग से से प्रदूषण फैल रहा है। जिससे उनके गांव में बीमारियां फैल रही है। काफी संख्या में प्रदर्शनकारी दिनभर उद्योग के बाहर डटे रहे।
गो सेवा मिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णा नंद महाराज वृंदावन कुटिया बीनेवाल पंजाब के आह्वान पर और बाबा सुधो सिंह गो सेवा मिशन पंजाब सदस्य व भक्त कीमती लाल साबका चेयरमैन गो सेवा मिशन पंजाब (अकाली सरकार ) की संयुक्त अध्यक्षता में प्रदर्शनकारी गोंदपुर जयंचंद में एकत्रित हुए। इस मौके पर प्रदर्शनकारियों ने कहा कि उक्त साबुन उद्योग के बॉयलर में काफी मात्रा में पराली व पशुओं का चारा तुड़ी को जलाया जाता है। जिससे निकलने वाला गंदा धुआं व कालिख आसपास के गांवों में बीमारियां फैला रहा है।
पशुओं का चारा (तूड़ी) भी दोगुना दाम में मिल रही है। जबकि इलाके में बड़ी संख्या में लोगों ने दुधारू पशु पाल रखे हैं। आरोप है कि दिन में लगभग 20 घंटे इस उद्योग से धुआं निकलता है। जिससे उनका जीना दुश्वार हो गया है और सांस लेने में भी दिक्कत आ रही है। चेताया है कि उद्योग प्रबंधन पराली व तूड़ी न जलाने के लिए लिखित रूप में दें अन्यथा प्रदर्शन जारी रहेगा।
इस मौके पर गांव पंडोरी, बीनेवाल, मधुवानी, टिब्बीयां, गोंदपुर बुला से ग्रामीण मौजूद रहे। उधर, उद्योग के बाहर काफी संख्या में लोगों के पहुंचने पर पुलिस थाना प्रभारी सनी गुलेरिया टीम के साथ मौके पर मौजूद रहे। हालांकि, स्थिति सामान्य रही और बाद में प्रदर्शनकारी उद्योग के बाहर से चले गए। डीएसपी अनिल पटियाल ने बताया कि प्रदर्शन के दौरान कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस मौके पर मौजूद थी।
धमाकेदार ख़बरें
