
ऊना. औद्योगिक क्षेत्र बेला बाथड़ी के एक सरिया उद्योग में मंगलवार सुबह फर्निस भट्ठी (लोहे को पिघलाकर आकार देने वाली यूनिट) में धमाका होने से आठ मजदूर चपेट में आ गए। झुलसे कामगारों को लुधियाना के डीएमसी अस्पताल ले जाया गया। घायलों में एक महिला मजदूर भी शामिल है। एक कामगार की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है।
जानकारी के अनुसार बुधवार लगभग सुबह 11:30 बजे मजदूर फर्निस भट्टी में पिघलाने के लिए लोहा डालने का काम कर रहे थे। इस बीच अचानक फर्निस भट्टी में धमाका हो गया। धमाके साथ मौके पर काम कर रहे मजदूरों पर भट्ठी से निकले गर्म तरल इस्पात के छींटे गिरे और वह झुलस गए।
उद्योग के मालिक सुनाल सिंगला के अनुसार हादसे की सूचना मिलते ही वह तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे और झुलसे हुए कामगारों नजदीकी निजी अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिलाया। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें लुधियाना के दयानंद मेडिकल कॉलेज में उपचार के लिए भेजा गया।
इस बीच, सूचना मिलने पर टाहलीवाल पुलिस ने भी घटनास्थल का दौरा किया और हादसे को लेकर अन्य कामगारों से पूछताछ की। बता दें कि इसी तरह का एक हादसा सितंबर 2021 में इसी उद्योग में पेश आ चुका है। हादसे में आठ मजदूर झुलस गए थे और उपचार के दौरान दो कामगारों की मौत भी हो गई थी। उधर, इस संबंध में एएसपी प्रवीण धीमान ने बताया कि मामले में जांच पड़ताल की जा रही है।
बाहरी राज्यों के हैं कामगार
हादसे में घायल हुए अधिकांश कामगार बाहरी राज्यों से हैं। घायलों की पहचान गुलाबो देवी पत्नी सत्यनारायण राम निवासी गांव दरभंगा अंचल जिला दरभंगा बिहार, मंटू महतो पुत्र बराबिल महतो गांव बास के टाल बिंदरोली खुसरूपुर पटना बिहार, सोनू राजा पुत्र भगवान मंडल वार्ड नंबर 6 बहादरपुर तहसील खगड़िया जिला गोमती बिहार, श्री चंद पुत्र बलधारी गांव संधवाली जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश, संजीव राय पुत्र बलिंदर राय निवासी राधोपुर पूर्वी वैशाली बिहार, अमित कुमार पुत्र इंद्रेश कुमार निवासी ग्राम अतरौली डाकघर वसीला कानवी जिला चित्रकूट उत्तर प्रदेश, गुरचरण सिंह पुत्र रघुवीर सिंह निवासी मैथल डाकघर मितियां तहसील नालागढ़ जिला सोलन हिमाचल प्रदेश, इंद्रजीत सिंह पुत्र श्याम लाल निवासी अंदरोली वसीला उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है।
धमाकेदार ख़बरें
