शामली। कांधला थाना क्षेत्र के गांव खेड़ा कुर्तान में 6 वर्षीय बच्चे की उसके चचेरे चाचा ने गला काट कर हत्या कर दी। मृतक बच्ची के पिता ने चचेरे भाई पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया है जबकि आरोपी फरार बताया जा रहा है। पुलिस हत्यारों की तलाश में जुटी है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक मंगलवार की देर शाम गांव खेड़ा कुर्तान निवासी खुर्शीद की 6 वर्षीय बच्ची खैरूनिशा अपने घर के बाहर खेलते समय संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई थी। बच्ची के देर रात तक घर न लौटने पर परिजनों सहित आसपास के ग्रामीणों ने काफी खोजबीन की लेकिन बच्ची का कोई सुराग नहीं लग सका।

कुछ घंटे पश्चात मासूम बच्ची का गला कटा शव चचेरे चाचा उमरदीन के मकान से बरामद किया गया। जिसे आरोपी हत्या करने के पश्चात सबूत मिटाने के लिए शव को कट्टे में डालकर सुनसान स्थान पर डालने की तैयारी में लगा था। हत्याकांड के पश्चात परिजनों सहित सैकड़ों ग्रामीण मौके पर जमा हो गए। आरोपी जान बचाकर मौके से फरार हो गया।

घटना के संबंध में मृतक बच्ची के पिता खुर्शीद ने पुलिस को मामले में हत्यारोपी उमरदीन के विरुद्ध नामजद तहरीर देकर अभियोग पंजीकृत करा कर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मृतक बच्चे के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जबकि इस जघन्य अपराध को अंजाम देने वाले हत्यारोपी की तलाश में पुलिस ने टीम गठित कर गिरफ्तारी के लिए दबिश तेज कर दी है।