मुजफ्फरनगर। बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के गांव अलीपुर अटेरना में शुक्रवार सुबह तेज रफ्तार से आ रही एक क्रेटा गाड़ी ने बाइक सवार बुजुर्ग व्यक्ति को टक्कर मार दी, जिसमें गंभीर रूप से घायल हुए बुजुर्ग व्यक्ति ने मेरठ मेडिकल दम तोड़ दिया, बताया जा रहा है कि क्रेटा गाड़ी की स्पीड इस कदर अधिक थी कि बाइक सवार व्यक्ति को टक्कर मारने के बाद गाड़ी एक दुकान में घुस गई। इस दुर्घटना के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें हादसे के बाद कुछ युवक दुर्घटनाग्रस्त हुई क्रेटा गाड़ी के अंदर बैठे युवकों को बाहर निकाल कर मारपीट करते नजर आ रहे हैं। सीओ बुढ़ाना विनय कुमार गौतम ने बताया पुलिस वायरल वीडियो के आधार पर मारपीट करने वाले युवकों की पहचान करने में जुटी हुई है।