मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर के मीरापुर इलाके में रात्री अज्ञात चोरों ने गांव पुट्ठी इब्राहीमपुर में स्थित प्राथमिक विद्यालय का ताला तोड़कर कीमती सामान चोरी कर लिया। एक सप्ताह में चोरों ने विद्यालय में दो चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है। मीरापुर थाने के गांव पुट्ठी इब्राहीमपुर में दिल्ली पौड़ी राजमार्ग पर प्राथमिक विद्यालय स्थित है। सोमवार की रात्री अज्ञात चोरों ने विद्यालय के तीन कमरों व एक रसोई का ताला तोड़कर उनके अंदर रखे दो बड़े गैस सिलेंडर व दो बड़े भगौने चोरी कर लिए। सुबह विद्यालय खुलने पर विद्यालय के स्टाप को चोरी की घटना का पता चला तो उन्होंने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पहुची पुलिस में मौके पर जाकर जाँच पड़ताल की। विद्यालय के अध्यापक मनीष सिरोही ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध थाने में तहरीर दी है। सहायक अध्यापिका बबीता ने बताया कि 2 फरवरी को भी अज्ञात चोरों ने विद्यालय में स्थित क्रीड़ा कक्ष का ताला तोड़कर उसके अंदर रखा स्पोर्ट्स का काफी सामान भी चोरी कर लिया था। मामले की तहरीर पुलिस को दी गई थी। पुलिस ने बताया कि चोरी की तहरीर प्राप्त हुई है। मामले में जांच शुरू कर दी गई है जल्द चोरी का खुलासा कर दिया जाएगा।