मुजफ्फरनगर। जनपद में कोरोना संक्रमण से बिगड़ रहे हालातों के बीच ही मरीजों की उपचार की सही व्यवस्था नहीं होने की मिल रही शिकायतों के बाद केन्द्रीय मंत्री डा. संजीव बालियान शनिवार को कोविड-19 एल-1 हॉस्पिटल में पहुंचे और निरीक्षण किया। उन्होंने कोविड वार्ड में भर्ती मरीजों के उपचार की व्यवस्था की जानकारी भी ली और लापरवाही बरतने पर कार्यवाही की चेतावनी दी।

बेगराजपुर मेडिकल कालेज का आज केंद्रीय राज्यमंत्री और स्थानीय सांसद डा. संजीव बालियान ने निरीक्षण किया तथा कंट्रोल रूम पहुँचकर कोविड वार्ड में भर्ती मरीजों से वाकी-टाकी के माध्यम से बात कर उनकी समस्याओं को सुना तथा डाक्टर्स व सहयोगी स्टाफ के साथ बैठक कर विभिन्न समस्याओं के समाधान पर चर्चा की।

 


मेडिकल कालेज के प्रिंसिपल एवं मुख्य कार्य अधिकारी के साथ आक्सीजन आपूर्ति हेतु लिंडे कंपनी की सहायता से प्राप्त होने वाले आक्सीजन कैप्सूल को मेडिकल कालेज में स्थापित किए जाने के संबंध में विस्तृत कार्य नीति बनाई गई। कोरोना वार्ड में डाक्टरों के नियमित विजिट को सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दिए गए। बता दें कि कल भी केन्द्रीय राज्यमंत्री डा. संजीव बालियान ने डीएम व एसएसपी के साथ मिलकर समीक्षा करते हुए जनपद के हालातों पर चर्चा के साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से फोन पर बात कर मुजफ्फरनगर में आक्सीजन प्लांट बेगराजपुर मेडिकल में लगाने की मांग की थी।