मुजफ्फरनगर| मुजफ्फरनगर में केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. संजीव बालियान ने कहा कि सहकारिता आंदोलन के बाद से किसान और देश मजबूत हुआ है। उन्होंने कहा कि छोटे-छोटे किसानों को आत्मनिर्भर और समृद्धि बनाने में कोऑपरेटिव सोसाइटीज का बड़ा योगदान रहा। उन्होंने वी पैक्स सदस्यता अभियान में अधिक से अधिक लोगों को जुड़ने का आह्वान किया।
मुजफ्फरनगर के चौधरी चरण सिंह सभागार में वी पैक्स सदस्यता अभियान को लेकर कार्यक्रम का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान और राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल रहे। केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान ने कहा कि कोऑपरेटिव सोसाइटीज किसान और उनसे जुड़े खेती किसानी में जुटे लोगों की आर्थिक समृद्धि का बड़ा औजार साबित हो रही है।
उन्होंने वी पैक्स सदस्यता अभियान का समर्थन करते हुए कहा कि अधिक से अधिक लोग इससे जुड़ें। राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था बनाए रखने में किसानों का बड़ा योगदान है और किसानों को आर्थिक रूप से समृद्धि करने के लिए कोऑपरेटिव सोसाइटीज अहम भूमिका निभा रही है। हमें ध्यान रखना होगा कि किसानों को किस तरह आर्थिक रूप से समृद्ध किया जाए।
इसके लिए सहकारिता आंदोलन को भी धन्यवाद देना पड़ेगा। कार्यक्रम के दौरान लखनऊ से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी जुड़े। जिला सहकारी बैंक सभापति ठाकुर रामनाथ सिंह पुंडीर, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉक्टर वीरपाल निर्वाल, पूर्व विधायक विक्रम सैनी, चरथावल ब्लॉक प्रमुख अक्षय पुंडीर आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।