
शामली। घर में सो रही महिला की तमंचे से गोली मारकर हत्या कर दी गई। फायरिंग की आवाज सुनकर उठे परिजनों ने फरार होते हुए एक आरोपी को देख लिया। महिला की हत्या के मामले में मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। वारदात थाना भवन थाना क्षेत्र के गांव जाफरपुर की है।
गांव जाफर में बंगाली परिवार की महिला सरोज पत्नी बाबू अपने परिजनों के साथ घर के आंगन में सो रही थी कि अचानक गोली चली। गोली महिला के गर्दन के पास आकर लगी जिससे महिला की मौत हो गई। गोली की आवाज सुनते ही अन्य परिजन मौके पर आए। आरोपी मौके से फरार हो गया। परिजनों का कहना है कि आरोपी को उन्होंने घर से भागते देखा है।
घटना की सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष और उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पीड़ितों की तहरीर पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
परिजनों का कहना है कि हमारी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है लेकिन अचानक गोली चलने से परिवार की महिला की मौत हो गई है। वह इस मामले में न्याय चाहते हैं। जबकि घटना की जानकारी के बाद शामली पुलिस अधीक्षक एवं अन्य पुलिस बल भी मौके पर पहुंचे थे।
इस मामले में थानाभवन पुलिस को जल्द ही घटना के खुलासे का आदेश दिया गया है। थानाभवन क्षेत्रा अधिकारी ने बताया कि महिला की मौत हुई है शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।
धमाकेदार ख़बरें
