रामपुर। यूपी-उत्तराखंड की सीमा पर स्थित उत्तराखंड के शिकारपुर चेकपोस्ट पर किसानों ने दिल्ली जाने के लिए जमकर हंगामा किया। उन्होंने पुलिस की बैरिकेडिंग तोड़ दी। किसानों की उग्र भीड़ को देखते हुए आखिरकार पुलिस को बैकफुट पर आना पड़ा। बड़ी संऱ्या में उत्तराखंड के किसान सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए यूपी की सीमा में घुसे और मसवासी के रास्ते दिल्ली के लिए कूच कर गए।
किसानों को दिल्ली कूच से रोकने के लिए गुरुवार की सुबह से ही यूपी-उत्तराखंड बार्डर पर दोनों प्रदेशों के पुलिस-प्रशासनिक अधिकारी तैनात थे। शुक्रवार को दिल्ली कूच करने के लिए जब बड़ी संख्या में किसान उत्तराखंड बार्डर पर एकत्र हुए तो उनके हाथ-पांव फूल गए। उत्तराखंड सीमा स्थित बाजपुर रोड के शिकारपुर चेक पोस्ट पर किसानों को रोकने की कोशिश पुलिस ने की लेकिन किसानों ने उनकी एक नहीं सुनी। बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी बैरियर पर तैनात थे लेकिन नारेबाजी करते बेखौफ किसानों ने ट्रैक्टर से बैरिकेडिंग तोड़ दी। किसानों की संख्या और उनके तेवर देखते हुए आखिरकार पुलिस पीछे हट गई और किसान हंगामा करते हुए यूपी में घुस आए।
इधर, रामपुर में उत्तराखंड बार्डर पर पुलिस अधीक्षक शगुन गौतम प्रशासनिक अफसरों और पुलिस बल के साथ मौजूद थे लेकिन किसानों के उग्र तेवर और उनकी संख्या देख पुलिस-प्रशासनिक अधिकारी पीछे हट गए। देखते ही देखते सैकड़ों की संख्या में उत्तराखंड के किसानों के जत्थे दिल्ली के लिए कूच कर गए। मानपुर-उत्तरी स्थित गुरुद्वारा पहुंचकर किसानों ने लंगर भी छका। बाद में मसवासी से होकर दढ़ियाल के रास्ते किसान नारेबाजी करते हुए दिल्ली के लिए निकल गए।