मुजफ्फरनगर। भोपा रोड स्थित एक फैक्ट्री में गाडी चालक की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया। परिजनों ने मृतक की हत्या का आरोप लगाया। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी परिजनों को शांत करने की कोशिश करते रहे। इस दौरान वहां पहुंचे भाजपा नेताओं से भी पुलिस अफसरों की गर्मागर्मी हुई।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक भोपा रोड पर सिलिंडर बनाने वाली फैक्टरी में नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कमल नगर निवासी चरण सिंह (52) फैक्टरी की गाड़ी चलाते थे। फैक्टरी में बुधवार दोपहर बाद अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई तब वह फैक्टरी में बने एक कमरे में जाकर लेट गए।

शाम को वह दिखाई नहीं दिए तो पता चला कि वह कमरे में लेटे हुए हैं, लेकिन कमरा अंदर से बंद था। कर्मचारी ने कमरा खुलवाने की कोशिश की। दरवाजा न खुलने पर फैक्टरी प्रबंधक तंत्र ने यह जानकारी चरण सिंह के परिजनों को दी।

चरण सिंह के परिजन भी फैक्टरी पहुंच गए। किसी तरह कमरा खोला गया तो वहां चरण सिंह हिल नहीं पा रहे थे। तब उन्हें डाक्टर के यहां ले जाया गया तो वहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। इसके बाद शव को लेकर परिवार के लोग फैक्टरी पर पहुंच गए।

हत्या का आरोप लगाते हुए उन्होंने हंगामा कर दिया। यह जानकारी पाकर मंडी कोतवाली पुलिस ने पहुंच कर सभी लोगों को समझाकर शांत किया।