मुज़फ्फरनगर| सोमवार को बार संघ के कुछ अधिवक्ता एकत्र होकर तहसील में रजिस्ट्रार कानूनगो दफ्तर में पहुंचे। इन अधिवक्ताओं ने रजिस्ट्रार कानूनगो दफ्तर में हंगामा खड़ा कर दिया। अधिवक्ताओं का आरोप था कि रजिस्ट्रार कानूनगो जानबूझकर जमीनी संबंधित फाइलों के दाखिल खारिज नहीं कर रहे हैं। अधिवक्ताओं का यह भी आरोप था कि कई-कई माह बीत जाने के बाद भी दाखिल खारिज नहीं हो पा रहे हैं। जिसको लेकर अधिवक्ता काफी परेशान हैं।
हंगामा बढ़ते देख रजिस्ट्रार कानूनगो जगदेश ने दाखिल खारिज करने का आश्वासन देकर अधिवक्ताओं को समझाया। रजिस्ट्रार कानूनगो के समझाने पर अधिवक्ता बमुश्किल शांत हुए।