मुजफ्फरनगर। जिला अस्पताल में हाईवे पर हादसे में घायल युवक के उपचार के लिए रिश्वत मांगने का आरोप लगाते हुए आजाद समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष कुलदीप चौधरी ने जमकर हंगामा किया। जिलाधिकारी ने इस मामले में जांच के बाद कार्यवाही के आदेश दिए हैं।

मंसूरपुर थाना क्षेत्र के गांव लच्छेड़ा निवासी लोकेंद्र ने बताया कि उनका बेटा विक्की अपनी पत्नी मनीषा और नानी के साथ देवबंद जा रहे थे। जैसे ही वह टीपी नगर चौकी के पास पहुंचे तो वह एक कंटेनर की चपेट में आ गए। घायलों को जिला चिकित्सालय लाया गया। आरोप है कि यहां इमरजेंसी में कार्य कर रहे वार्ड ब्वॉय और फार्मासिस्ट ने उपचार के नाम पर रुपये मांगे।

ग्राम प्रधान कुलदीप चौधरी ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंचे और हंगामा किया। इसी दौरान जिला चिकित्सालय पहुंचे डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी से पीड़ितों ने शिकायत की। जिस पर डीएम ने सीएमएस को कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि सीसीटीवी कैमरों के आधार पर आरोपियों की पहचान कराकर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

ग्रामीणों के आरोप के बाद सीएमएस कार्यालय में सीसीटीवी फुटेज को देखा गया। जिसमें इमरजेंसी में कार्य कर रहा कर्मचारी लोकेंद्र को बाहर ले जाता हुआ दिखाई दिया। आरोप है कि बाहर ले जाकर उनसे दस हजार रुपये की डिमांड की गई।

जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राकेश कुमार ने कहा कि लच्छेड़ा गांव के लोगों ने जिस वार्ड ब्वॉय दीपक कुमार पर आरोप लगाया है, वह एनआरसी में वार्ड बॉय के पद पर तैनात है।

इस विषय में भी जांच कराई जाएगी कि वह इमरजेंसी में क्यों कार्य कर रहा था। जिसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी। उधर, घायल विक्की के पिता लोकेंद्र ने सीएमएस के नाम लिखित शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की।