सहारनपुर। चौक फव्वारा स्थित जामा मस्जिद के बाहर सड़क पर नमाज पढ़ने को लेकर कुछ युवकों ने हंगामा किया। इनकी पुलिस के साथ नोकझोंक हुई। गण्यमान्य लोगों और पुलिस ने युवकों को समझाकर मामला शांत कराया।

शासन की गाइडलाइन है कि सार्वजनिक जगहों पर धार्मिक कार्यक्रम बिना अनुमति के न हो। इसको लेकर मुस्लिम धर्म गुरु भी मुस्लिम समाज के लोगों से पूर्व में गाइडलाइन का पालन करने की अपील कर चुके हैं। शुक्रवार की दोपहर जामा मस्जिद में नमाजियों की भारी भीड़ हो गई। इसके चलते कुछ युवक मुख्यद्वार के बाहर सड़क पर नमाज पढ़ने के लिए बैठे ही थे। वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने उनको सड़क पर नमाज न पढ़ने की बात कही। इसको लेकर युवकों और पुलिस के बीच नोकझोंक हो गई। युवकों ने कुछ देर हंगामा भी किया। बाद में मुस्लिम समाज के लोगों और पुलिस ने युवकों को समझाकर मामला शांत कराया, जिसके बाद युवक वहां से चले गए।

एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक का कहना है कि युवकों को समझाकर मामला शांत करा दिया है। उनसे शासन की गाइडलाइन का पालन करने की अपील की गई है।