मुज़फ्फरनगर। यूरोप के सरविया में नौकरी लगवाने के नाम पर साढ़े चार लाख रुपये ठग लिए गए। पीड़ित की नौकरी नहीं लगी। अब रुपये वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी दी गई। थाना सिविल लाइन में मुकदमा दर्ज कराया गया है।

इंद्रा कॉलोनी निवासी उत्कर्ष ने सिविल लाइन थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। बताया कि वह एमकॉम की शिक्षा ग्रहण करने के साथ ही प्राइवेट नौकरी कर रहा था। इसी दौरान जान पहचान करनाल के कतलाहेड़ी निसिंग निवासी बलविंद्र हुई तो उसने कहा कि वह उसकी यूरोप के सरविया में नौकरी लगवा सकता है, लेकिन इसके साढ़े चार लाख रुपये खर्च आएगा। ढाई लाख नकद व शिक्षा के कागजात पहले देने होंगे। विश्वास कर बलविंद को वर्ष 2023 के अगस्त से दिसंबर माह तक साढ़े चार लाख ले लिए। शैक्षिक प्रमाण पत्र भी दे दिए गए। जल्द नौकरी लगने का आश्वासन दिया गया। दिसंबर 2023 माह में उसे यूरोप जाने के लिए फ्लाइट का एक टिकट दिया गया।

समय पर पीड़ित उत्कर्ष एयर पोर्ट पहुंचा तो वहां टिकट नकली होने का पता चला। इसके बाद पीड़ित ने आरोपी बलविंद्र से रुपये वापस मांगे। आरोप है कि पहले तो उसे रुपये के लिए समय देते हुए टरकाया गया। बाद में रुपये मांगने पर जान से मारने की धमकी दी गई। अब आरोपी ने अपना मोबाइल भी बंद कर लिया। एसपी सिटी व्योम बिंदल ने बताया कि थाना सिविल लाइन पुलिस ने एसएसपी के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है।