मुज़फ्फरनगर। रामपुर तिराहा कांड के शहीदों के सम्मान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी रामपुर तिराहा कांड के शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित करने मुज़फ्फरनगर पधारे हैं।

सीएम धामी मुज़फ्फरनगर पुलिस लाइन में सुबह 11 बजकर 15 मिनट पर हेलीकॉप्टर से पहुंचे। इसके बाद वह पुलिस लाइन से रामपुर तिराहा पहुंचे और शहीदों के सम्मान में होने वाले कार्यक्रम में शामिल हुए।

सीएम के दौरे पर पुलिस रामपुर तिराहे पर तैनात रही और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। इस दौरान एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत, सीओ सदर विनय गौतम, सीओ सिटी रामशीष यादव के साथ आसपास के थानों की पुलिस भी मौजूद रही।