मुजफ्फरनगर आधुनिक सुविधाओं से लबरेज वंदे भारत एक्सप्रेस यात्रियों को नहीं लुभा पा रही है। इस ट्रेन के निर्धारित समय के आगे व पीछे चलने वाली अन्य एक्सप्रेस ट्रेनों के कारण यात्रियों की संख्या नहीं बढ़ पा रही है। जिले से ट्रेन में रोजाना देहरादून और आनंद विहार आने जाने वाले यात्रियों का आंकड़ा छह से ऊपर नहीं पहुंच पा रहा।
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन लंबी दूरी की यात्रा के लिए मुफीद साबित हो रही हैं, लेकिन पचास साठ किलोमीटर की यात्रा करने के लिए यात्रियों को आरक्षण कराने के लिए परेशानी उठानी पड़ती हैं। फिर ट्रेन की यात्रा भी अन्य ट्रेनों की अपेक्षा महंगी हैं। इतना ही नहीं, वंदे भारत ट्रेन से कुछ देर पहले व कुछ देर बाद तीन ट्रेन हैं। यात्री वंदे भारत ट्रेन से नहीं इन तीनों ट्रेनों में जाना पसंद कर रहे हैं।
ट्रेन में यात्रियों ने किया सफर
– 15 जून को मुजफ्फरनगर से आनंद विहार दो, मुजफ्फरनगर से देहरादून से तीन यात्री गए।
– 16 जून को दो यात्री मुजफ्फरनगर से आनंद विहार गए तथा दो देहरादून गए।
– 17 जून को दो यात्री मुजफ्फरनगर से आनंद विहार तथा तीन देहरादून गए।
– 18 जून पांच यात्री मुजफ्फरनगर से आनंद विहार तथा चार यात्री देहरादून गए।
सामान्य एक्सप्रेस ट्रेन-
मुजफ्फरनगर से हरिद्वार-75
मुजफ्फरनगर से सहारनपुर-35
मुजफ्फरनगर से रुडकी-50
मुजफ्फरनगर से मेरठ-35
मुजफ्फरनगर से आनंद विहार-60
प्रमुख ट्रेनों के किराये में अंतर-
जन शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन- एसी कुर्सी-सामान्य किराया
मुजफ्फरनगर से देहरादून- 395-120
मुजफ्फरनगर से हरिद्वार–330-105
मुजफ्फरनगर से रुडकी-300-75
मुजफ्फरनगर से मेरठ-300-75
मुजफ्फरनगर से नई दिल्ली-330-105
शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन- एसी कुर्सी- प्रथम क्लास
मुजफ्फरनगर से देहरादून-670-1040
मुजफ्फरनगर से हरिद्वार -575-795
मुजफ्फरनगर से रुडकी-515-795
मुजफ्फरनगर से सहारनपुर-505-775
मुजफ्फरनगर से मेरठ-585-880
मुजफ्फरनगर से गाजियाबाद-605-925
मुजफ्फरनगर से नई दिल्ली-645-980
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन-एसी कुर्सी-प्रथम क्लास
मुजफ्फरनगर से देहरादून-705-1300
मुजफ्फरनगर से हरिद्वार-610-1110
मुजफ्फरनगर से रुडकी-550-980
मुजफ्फरनगर से सहारनपुर–540-955
मुजफ्फरनगर से मेरठ-430-815
मुजफ्फरनगर से आनंद विहार-475-915
मुजफ्फरनगर। वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के आने व जाने के समय सुरक्षा के मद्देनजर रेलवे सुरक्षा बल ने 12 प्वाइंट बनाए है, जहां दिन रात पुलिस का पहरा लगेगा। रेलवे सुरक्षा बल थाने के कार्यवाहक प्रभारी अमरीश कुमार ने बताया कि सुरक्षा के लिए सकौती से टपरी तक बाहर स्थानों पर पुलिस तैनात की गई हैं। ट्रेन पर पत्थर मारने वाले की तलाश की जा रही हैं। मंगलवार को भी तीन टीमों ने घटनास्थल का मुआयना किया। उधर, रेलवे सुरक्षा बल की कमांडेंट प्रियंका ने बताया कि थाना पुलिस को घटना का जल्द खुलासा करने के आदेश दिए गए है।