
नई दिल्ली। टीम इंडिया के बेहतरीन बल्लेबाज विराट कोहली सोशल मीडिया पर आए दिन चर्चाओं में रहते हैं। कभी क्रिकेट तो कभी फिटनेस को लेकर वे सोशल मीडिया पर छाएं रहते है। यही वजह है कि वे भारत के सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले व्यक्ति है। इसी बीच एकबार फिर विराट कोहली सोशल मीडिया पर तेजी से छा गए है। हालांकि, इस बार वह क्रिकेट या अपनी फिटनेस को लेकर नहीं, बल्कि अपनी एकेडमिक रिकार्ड को लेकर चर्चा में आए है।
विराट कोहली ने अपनी 10वीं की मार्कशीट शेयर की है। जिसमे विराट कोहली के नंबर देखे जा सकते है। इस मार्कशीट में कोहली के गणित में सबसे कम नंबर आए है। जबकि सोशल साइंस में सबसे ज्यादा 81 नंबर आए है। इसके अलावा कोहली को अंग्रेजी में 83, हिंदी में 75, साइंस में 55, इंट्रोडक्टरी साइंस में 58 अंक और इंट्रोडक्टरी आईटी में 58 अंक मिले थे। इस हिसाब से कुल मिलाकर कोहली को 10वीं क्लास में कुल 69 प्रतिशत अंक मिले थे। कोहली ने एकबार इंटरव्यू में बताया था कि उन्हे गणित विषय बिल्कुल पसंद नहीं था और वे इस विषय को 10वीं क्लास के बाद नहीं लेने वाले थे।
धमाकेदार ख़बरें
