बिहारीगढ़ (सहारनपुर)। थाना क्षेत्र के गांव इस्माइलपुर में बारिश के दौरान दीवार गिरने से सड़क से गुजर रही एक महिला और दो बच्चियां मलबे में दब गईं। इस हादसे में एक बच्ची की मौत हो गई। इसके अलावा भी तीन स्थानों पर मकान गिर गए। इन हादसों में कुल 11 लोग घायल हुए हैं।
सोमवार की शाम करीब पांच बजे बारिश के दौरान गांव के राकेश के मकान की एक दीवार गिर गई। इस दौरान सड़क से जा रहीं मेमता पत्नी सुरेश, राखी (7) पुत्री प्रताप निवासी इस्माइलपुर और पीहू (4) पुत्री प्रदीप निवासी गदरहेड़ी थाना फतेहपुर मलबे के नीचे दब गईं। लोगों ने मलबे को हटा कर इन्हें बाहर निकाला और बिहारीगढ़ अस्पताल ले गए। जहां घायल मेमता को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई, राखी और पीहू को गंभीर हालत के चलते सहारनपुर रेफर कर दिया, जहां पीहू को मृत घोषित कर दिया गया। राखी की हालत गंभीर बनी हुई है। परिजनों ने बताया कि पीहू तीन दिन पहले अपने नाना पपेंद्र के यहां इस्माइलपुर गांव आई थी।
गांव गंगोह के बीराखेड़ी में एक घर की कच्ची छत भरभरा कर गिर गई। मलबे में दबने से तीन बच्चों सहित गृहस्वामी घायल हो गया। गाव कंकराला में एक मकान गिर गया। जड़ौदा पांडा में एक मकान की कच्ची छत गिरने से दंपती और तीन बच्चे मलबे में दब गए। शोर सुनकर मौके पर पहुंचे पड़ोसियों ने मलबे के नीचे दबे परिवार को बाहर निकाल उपचार कराया।