मुजफ्फरनगर। राष्ट्रीय लोकदल कार्यालय पर राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह की महारैली की तैयारी को बैठक हुई। बैठक में क्षेत्रीय अध्यक्ष यशवीर सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष की प्रस्तावित आशीर्वाद पथ यात्रा के तहत आगामी 11 अक्टूबर को बुढ़ाना विधानसभा में कार्यक्रम होगा।

जनपद में रस्म पगड़ी के बाद जयंत चौधरी का पहला कार्यक्रम है। क्षेत्रीय अध्यक्ष ने कहा कि रालोद के सभी कार्यकर्ता कार्यक्रम की तैयारी को लेकर जुट जाएं। रालोद जिलाध्यक्ष प्रभात तोमर ने कहा कि कार्यकर्ता पदाधिकारी पूरी ताकत लगाकर इस आशीर्वाद पथ यात्रा के तहत आयोजित होने वाली महारैली को सफल करेंगे। उन्होंने जनपद के फूलत मदरसे के मौलाना कलीम की गिरफ्तारी पर कहा कि किसी भी निर्दोष व्यक्ति को भाजपा की सांप्रदायिक राजनीति की भेंट नही चढ़ने दिया जाएगा। चुनाव के पूर्व इस तरह की गिरफ्तारी की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। अगर वास्तव में कोई अपराध किया है तो उसकी निष्पक्ष जांच सम्मानित कोर्ट की निगरानी में हो। इस सरकार की व्यवस्था पर किसी को भरोसा नहीं है। सभी वरिष्ठ नेताओं, पदाधिकारियों ने पूरी ताकत से आशीर्वाद महारैली को कामयाब बनाने की अपील की।

बैठक में पूर्व विधायक राजपाल बालियान, पूर्व मंत्री योगराज सिंह, धर्मवीर बालियान, सोमपाल बालियान, कृष्णपाल राठी चेयरमैन, विनोद मलिक, रंजनवीर सिंह, गज्जू पठान, अंकित बालियान, मोमिन जौला, विदित मलिक मौजूद रहे।