अहमदाबाद। विश्व कप श्रृंखला में आज भारत ओर पाकिस्तान के बीच खेले गए मैच में भारत ने पाकिस्तान को जमकर रगडा। पहले जहां गेंदबाजों के प्रहार ने पाकिस्तानी बल्लेबाजों का दम निकाल दिया, वहीं बाद में भारतीय बल्लेबाजों के शौर्य ने पाकिस्तानी गेंदबाजों को घुटने पर आने के लिए मजबूर कर दिया।
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। रोहित शर्मा के इस फैसले को लेकर लोगों का अलग-अलग रुख सामने आया।
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में बीते आंकड़ों को देखें तो भारत का यह फैसला सही लगता है।
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में बीते 5 मैच के रिजल्ट के देखें तो कप्तान का फैसला सही लगती है. स्टेडियम में बीते 5 खेले मुकाबलों में से तीन में लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने जीत दर्ज की है।
टॉस के दौरान रोहित शर्मा ने कहा,“हम पहले गेंदबाजी करेंगे, इससे बड़ा कुछ नहीं हो सकता, शानदार माहौल. निश्चित रूप से हममें से बहुत से लोग वास्तव में कुछ असाधारण अनुभव करने जा रहे हैं. यह अच्छा ट्रैक है, ज्यादा बदलाव नहीं होने वाला, ओस एक बड़ा कारक हो सकता है और इसे ध्यान में रखते हुए हम पहले गेंदबाजी करना चाहते हैं।“