जौनपुर। उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले की थानागद्दी पुलिस चौकी में पिता की पिटाई होते देख आपा खो बैठी बेटी ने सरेआम सिपाही को पीट दिया। यह नजारा देख मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गयी। उसने सिपाही का मोबाइल भी छीनकर तोड़ दिया और पिता को लेकर भाग गई। इस दौरान लोगों ने घटना का वीडियो भी बनाया और वायरल कर दिया। पुलिस अब आरोपित पिता के साथ ही उसके दो बेटों और बेटी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश कर रही है। बताया जा रहा है कि सभी घर छोड़कर फरार हैं।
केराकत कोतवाली के बांसबारी गांव में उमेश सिंह के खेत में सोमवार भेड़ चरवाहों से विवाद हो गया था। आरोप है कि उमेश सिंह के बेटे आकाश ने भेड़ चरवाहों का सिर फोड़ दिया था। इस मामले में पुलिस ने पीड़ित चरवाहा ज्वाला पाल की शिकायत पर उमेश सिंह को चौकी परिसर में ले जाकर बैठा दिया। उमेश की बेटी खुशबू को जब पता चला तो वह चौकी पहुंच गई। उसने देखा कि उसके पिता को सिपाही धर्मेन्द्र कुमार पीट रहा है। यह देखकर वह चिल्लाने लगी। इस पर सिपाही ने उसे गाली दी। इसके बाद बेटी ने आपा खो दिया और भाई के साथ सिपाही पर टूट पड़ी। आरोप है कि युवती ने सिपाही का मोबाइल फोन भी छीनकर सड़क पर पटक दिया। इससे पहले कि पुलिस कुछ कर पाती हंगामे के बाद पिता को लेकर बेटी भाग निकली। इस बारे में चौकी प्रभारी त्रिवेणी सिंह ने बताया कि चरवाहा और आरोपित के बीच मारपीट में पूछताछ के लिए बुलाया गया था। काश्तकार उमेश के बेटे ने चरवाहा का सिर फोड़ दिया था।