मुजफ्फरनगर। जनपद के ककरौली थाना क्षेत्र के गांव जटवाडा में आज दोपहर एक कोल्हू पर लगी भयंकर आग की चपेट में आकर दो बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना से पूरे क्षेत्र में हडकंप मच गया। फायर बिग्रेड की गाडियों ने कडी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घटना की सूचना पाकर देर शाम डीएम व एसएसपी भी मौके पर पहुंचे। घटना की सूचना पाकर मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक ककरौली थाना क्षेत्र के गांव जटवाड़ा में स्थित कोल्हू में आज दोपहर भयंकर आग गई। यह आग कोल्हू की भट्टी में ईंधन झोकते हुए भड़क उठी। धीरे-धीरे आग ने विकराल रूप धारण कर लिया ओर वहां लगे खोई के ढेर भी अपनी चपेट में ले लिए। आग ने वहां पर काम कर रहे दो बालकों को अपनी चपेट में ले लिया। भीषण आग होने के कारण कोई बच्चों को नहीं बचा पाया।
एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि दूसरा बच्चा भी आग की लपटों के बीच लापता हो गया, जिसकी भी आग की चपेट में आने से मौत हो गई। उधर घटना का समाचार पूरे क्षेत्र में जंगल की आग की तरह फैला और मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड जमा हो गई। भीड़ ने अपने प्रयासों से आग बुझाने के प्रयास शुरू कर दिये गये। उधर, सूचना मिलने पर सीओ भोपा सोमेंद्र कुमार नेगी, भोपा थानाध्यक्ष सूबे सिंह यादव सहित ककरौली व जानसठ पुलिस मौके पर पहुंच गयी।
काफी लम्बे इंतजार के बाद मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की गाडियों ने आग पर काबू पाया। हादसे में मारे गए दोनों बच्चों की पहचान ग्राम बेहडा सादात निवासी अख्तर की 4 वर्षीय पुत्री साहिबा तथा 5 वर्षीय साहिल के रूप में हुई। देर शाम घटना की सूचना पाकर जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव भी मौके पर पहुंचे। श्रम विभाग की टीम भी घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची।