हनुमानगढ़. हनुमानगढ़ में एक महिला की जहरीली वस्तु के प्रभाव में आने से मौत का मामला समाने आया है. महिला ब्यूटी पार्लर में काम करती थी. मामला ब्यूटी पार्लर में काम करने के दौराम घटित हुआ. पुलिस को खबर देने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई.

मामले की जांच कर रहे टाउन थाना अधिकारी शालू बिश्नोई ने बताया कि मृतिका के परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार प्रेमनगर की रहने वाली शहनाज की किसी जहरीली वस्तु के प्रभाव से तबीयत बिगड़ने पर उसे शुक्रवार दोपहर को इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया गया था, जिस की देर शाम इलाज के दौरान मौत हो गई.

मृतिका के शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया. सूचना पर थानाधिकारी मय जाब्ता जिला अस्पताल पहुंचे और परिजनों से घटना के संबंध में जानकारी ली. परिजनों ने पुलिस को जहरीली वस्तु के सेवन से मौत की आशंका जताई. जिसके बाद देर शाम मृतिका महिला शहनाज के पिता के जरिए टाउन थाने में परिवाद दी गई, जिस पर देर रात टाउन थाना में रिपोर्ट दर्ज की.

शुक्रवार सुबह मृतका का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. टाउन थाना अधिकारी शालू बिश्नोई ने कहा कि महिला की मौत की हर एंगल से जांच की जाएगी. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट से मौत के कारणों का पता लगने पर आगामी कार्रवाई की जाएगी.

वहीं महिला के परिजनों ने बताया कि शहनाज की शादी टाउन थानाक्षेत्र के प्रेमनगर की रहने वाले जफर हुसैन से फरवरी 2014 में हुई थी. शहनाज के दो बच्चे थे. शहनाज जिला अस्पताल के पास स्थित एक ब्यूटीपार्लर में काम करती थी. परिजनों ने बताया कि शुक्रवार दोपहर कुछ खाने के बाद तबियत बिगड़ने और उल्टी आने की सूचना पर वे लोग पार्लर पहुंचे और निजी चिकित्सक से इलाज करवा कर शहनाज को घर ले गए. जहां तबियत ज्यादा बिगड़ने पर परिजन उसे जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान शहनाज ने दम तोड़ दिया. जिसकी सूचना शहनाज के पीहर पक्ष को भी दी गई थी. मृतका के पिता सूचना पर देर शाम जिला अस्पताल पहुंचे.

घटना की सूचना मिलने पर टाउन थानाधिकारी शालू बिश्नोई और हवलदार चिरंजीलाल शर्मा जिला अस्पताल पहुंचे और परिजनों से पूछताछ कर घटना की जानकारी ली. जिसके बाद टाउन पुलिस ने ब्यूटीपार्लर के आसपास के फुटेज भी खंगाले.