गांव बधाई खुर्द निवासी प्रमोद व उसकी पत्नी ऋतु बाइक पर सवार होकर शहर में किसी काम से आए थे। रात्रि में दोनों गांव वापस लौट रहे थे। बडकली मोड के समीप डग्गामार वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बाइक सवार दम्पत्ति सडक पर गिर गए, जिससे गंभीर घायल महिला की मौके पर मौत हो गयी। उसका पति घायल हो गया।
प्रदूषण से दमघोटू बनी हुई है शहर की हवा, बढ़ रहा एक्यूआई
लाइव हिन्दुस्तान टेलीग्राम पर सब्सक्राइब कर सकते हैं।
आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं?हिन्दुस्तान का पढ़ें।
सब्सक्राइब करें हिन्दुस्तान का डेली न्यूज़लेटर
आर अश्विन की खेल भावना पर सवाल उठाने वाले शेन वॉर्न को गौतम गंभीर ने लताड़ा, बोले- डेविड वॉर्नर के टाइम पर कहां गायब हो गए
जनपद में लगातार बढ़ रहें प्रदूषण से शहर की हवा सांस लेने लायक नहीं है। दिल्ली सहित एनसीआर में वायू प्रदूषण तेजी से बढ़ रहा है। जनपद में सुबह के समय प्रदूषण 412 एक्यूआई खतरे के ऊपर दर्ज किया गया। यह लोगों के लिए भारी दिक्कत कर रहा है। आंखों में जलन भी आम बात है।
रविवार को शहर में सुबह के समय वायू प्रदूषण बढ़कर 412 एक्यूआई दर्ज किया गया। हालांकि शाम के समय यहा घटकर 330 एक्यूआई पर आ गया। जिससे लोगों को हल्की राहत जरूर मिली है। सुबह के समय आसमान तो साफ रहे लेकिन हल्का हल्का कोहरा छाया रहा। सुबह और शाम के समय ठंड भी बढ़ गई है। वही लगातार बढ़ रहे प्रदूषण से शहर की आबो हवा में जहर धूल रहा है। जनपद में बीमार लोगों को सांस लेने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है। वहीं लोगों को आंखों में जलन की शिकायत अब आम बात हो रही है। प्रदूषण विभाग के लिए बढ़ता प्रदूषण सरदर्द बन गया है। लाख जतन के बावजूद भी विभाग प्रदूषण की रोकथमा में नाकामयाब रहा। प्रदूषण विभाग द्वारा जारी ताजा जानकारी के मुताबिक मुजफ्फरनगर का प्रदूषण स्तर 330 एक्यूआई पहुंच गया है। जो सुबह से समय बढ़कर 412 एक्यूआई के पार रहा। वैसे सुबह के समय लगातार प्रदूषण में बढ़ोतरी दर्ज किया गया है। रविवार को क्षेत्रिय प्रदूषण अधिकारी अंकित सिंह ने बताया कि प्रदूषण को नियंत्रण करने के लिए टीम लागतार काम कर रही है। नगर पालिका के कर्मचारी भी शहर में जगह-जगह टैंकर से पानी की छिड़काव कर रहे है। शहर में भोपा रोड, जानसठ रोड, मेरठ रोड, रुड़की रोड, शामिली रोड व राणा चौक आदि स्थानों पर पानी का छिड़काव किया गया।