मुजफ्फरनगर।  मंसूरपुर के शाहपुर मार्ग पर खोले गए शराब के ठेके का बोपाड़ा की महिलाओं तथा ग्रामीणों ने विरोध करते हुए शाहपुर व मंसूरपुर मार्ग पर जाम लगाकर विरोध प्रदर्शन किया। पुलिस ने विरोध को देखते हुए ठेका बंद करा दिया। ठेके के विरोध में ग्रामीणों ने पुलिस को तहरीर दी है।

मंसूरपुर व शाहपुर मार्ग पर सड़क के किनारे शुक्रवार को शराब का ठेका खोला गया था। दोपहर बाद काफी संख्या में गांव की महिलाओं तथा पुरुषों ने ठेके पर जाकर विरोध प्रदर्शन किया। कुछ समय के लिए ग्रामीणों ने मंसूरपुर व शाहपुर मार्ग पर जाम भी लगाया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के विरोध को देखते हुए ठेके को बंद करा दिया तथा समझा कर जाम को खुलवाया।

ग्रामीणों का कहना था कि ठेके के आसपास बच्चों के स्कूल हैं। ठेका खुल जाने से स्कूल में जाने वाले बच्चों को विशेष कर छात्राओं को काफी परेशानी होगी। छह वर्ष पहले भी मंसूरपुर व शाहपुर मार्ग पर ठेका खोलने का प्रयास किया गया था, लेकिन ग्रामीणों ने विरोध करने पर बंद कर दिया था। इस संबंध में ग्रामीणों ने पुलिस को तहरीर भी दी है। इस संबंध में शनिवार को ग्रामीण जिलाधिकारी से मुख्यालय पर मिलेंगे। ग्राम प्रधान कुशलवीर का कहना है कि यहां ठेका खुल जाने से यहां से गुजरने वाले छात्राओं को परेशानी होगी। यहां ठेका नहीं खुलना चाहिए।