मुजफ्फरनगर। पीड़ित परिवार से मिलने गए पुरकाजी विधायक प्रमोद उटवाल का घेराव कर महिलाओं ने विधायक को खरी खोटी सुनाई। विधायक अपनी सफाई देते रहे, मगर महिलाओं ने उनकी एक नहीं सुनी। विधायक ने इंस्पेक्टर को मौके पर बुलाकर आरोपियों को गिरफ्तार कर कार्रवाई के निर्देश दिए।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक 25 जून को कस्बे के एक मोहल्ले से किशोरी घर से लापता हो गई थी, जिसमें किशोरी के परिजनों ने दूसरे वर्ग के युवक के विरुद्ध किशोरी का अपहरण कर ले जाने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने 27 जून को आरोपी युवक के पिता सहित पांच लोगों को हिरासत में लेकर जैसे ही उन लोगों पर दबाव बनाया, तो हिरासत में लिए गए लोगों से मिली जानकारी पर रात में ही आरोपी युवक को गिरफ्तार कर किशोरी को बरामद कर लिया था। पुलिस ने किशोरी के कोर्ट में बयान कराने के बाद आरोपी युवक का चालान कर दिया था। मगर, युवक के पिता व अन्य लोगों के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं कर उसे रिहा कर दिया था।

पुरकाजी भाजपा विधायक प्रमोद ऊंटवाल पीड़ित परिवार से मिलने उनके घर गए, जहां पर मौजूद महिलाओं ने विधायक का घेराव कर उन्हें खरी खोटी सुनाकर अपनी भड़ास निकाली। इस दौरान कुछ भाजपा नेताओं द्वारा बीच में बोलने पर महिलाओं ने भाजपा नेताओं को भी आड़े हाथों लिया। आक्रोशित महिलाओं का कहना था कि हम लोग भाजपा के समर्थक हैं। परिवार ने हमेशा भाजपा को वोट दिया। जब भाजपा की सरकार में पार्टी का विधायक और भाजपा नेता हमारी मदद नहीं कर सकते, तो हमें भाजपा को वोट देने का क्या लाभ है। विधायक अपनी सफाई देते रहे, मगर पीड़ित परिवार की महिलाओं ने उनकी एक नहीं सुनी। कुछ लोगों ने महिलाओं को बड़ी मुश्किल से समझाबुझा कर शांत किया। विधायक ने इंस्पेक्टर पुरकाजी को मौके पर बुलाकर आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए।