लखनऊ: आज यूपी के सीएम ने जनपद सहारनपुर में 145 करोड़ रुपए की लागत से 243 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया और जनता को संबोधित किया। सीएम योगी आदित्यनाथने कहा कि पिछले 5 साल के दौरान अकेले सहारनपुर में जो निवेश हुआ है उससे 1 लाख नौजवानों को रोज़गार की सुविधा सहारनपुर में उपलब्ध हुई है। सहारनपुर शामली मार्ग लगभग पूरा हो चुका है। सहारनपुर से देहरादून मार्ग 1200 करोड़ रुपये से निर्मित मार्ग देश के बेहतरीन मार्गों के रूप में अपना योगदान दे रहा है। सीएम ने कहा कि सहारनपुर की कनेक्टिविटी बेहतर हुई है। बहुत शीघ्र सहारनपुर के व्यापारियों, नागरिकों को राहत मिली है।

सीएम ने कहा कि 2017 से पहले मुजफ्फरनगर आने में दो घंटे लगते थे। हमने इस पर सात सौ 753 करोड़ रुपये तक किए इस दूरी को कम किया और अब मुजफ्फरनगर से सहारनपुर की दूरी 45 मिनट की रह गई है। हमने विकास में कोई भेदभाव नहीं किया।प्रदेश में हर दूसरे दिन दंगे होते थे। आज वह प्रदेश दंगों से मुक्त हो चुका है, आज उस प्रदेश में क्राइम नहीं है बल्कि इज ऑफ डूइंग बिजनैस के लक्ष्य को प्राप्त करके दुनिया के निवेश को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। कहा कि आज तो हमने कुछ योजनाओं का शिलान्यास किया। लेकिन चुनाव के ठीक पहले जिले में मां शाकंभरी के नाम पर यूनिवर्सिटी की नींव रखी थी। आज उसका भव्य भवन बनकर तैयार हो रहा है।

इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग से चयनित स्टाफ नर्सों को नियुक्ति पत्र बांटे। नियुक्ति बांटने के बाद सीएम ने कहा, “जो प्रदेश पहले देश के अंदर एक बीमारू राज्य माना जाता था, वह अब देश की दूसरी अर्थव्यवस्था और खुदको स्थापित करने की दिशा में तेजी से अग्रसर हुआ है।”