मुजफ्फरनगर. उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में नगर निकाय चुनाव के लिए मतदान आज सुबह 7:00 से शुरू हो गया है। जिले की सभी 10 निकाय सीटों पर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान चल रहा है। इसी दौरान गठबंधन से सपा प्रत्याशी लवली शर्मा ने जहां मतदान केंद्र पर अपना वोट किया तो वहीं दूसरी तरफ यूपी सरकार में राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल और भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी मीनाक्षी स्वरूप ने भी अपने मतदान केंद्र पर पहुंचकर अपने मत का प्रयोग किया।
बता दें कि, जनपद में दो नगर पालिका और 8 नगर पंचायत सीट है। जिस पर आज के निकाय चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए तकरीबन साढे 4000 जवानों को तैनात किया गया है जिसमें बीएसएफ, पीएसी, होमगार्ड और पुलिस के जवान शामिल है। मतदान करने के बाद यूपी के राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि, नगरपालिका का स्थानीय एक लोकल बॉडी का चुनाव है और हम सब जानते हैं कि, यह लोकल बॉडी बहुत ही महत्वपूर्ण होती है। शहर के विकास के लिए नगर पालिका में भरपूर पैसा सरकार से आता है और मंत्री व विधायक होने के नाते हमारी जो प्रत्याशी मीनाक्षी स्वरूप यह चुनाव जीतती है तो अधिक प्रयास व परिश्रम करके हम यहां के लिए पैसा लाएंगे और शानदार टीम बनाकर हम सभी काम करेंगे।
राज्य मंत्री ने कहा कि, हमें पूरा भरोसा है कि जनता भरपूर वोट भारतीय जनता पार्टी को दे रही है। विकास नहीं हुआ ऐसा नहीं है पैसा आता है तो पैसा कंज्यूम होता है। विकास होता है पर और अधिक अच्छा काम हो हमारा कंपटीशन हमसे ही है और हम पहले से भी अच्छा काम करेंगे ये हमारी जिम्मेदारी है क्योंकि पिछली बार भी हम ही विधायक थे और इस बार भी हम ही विधायक है व पहले भी सरकार हमारी थी इस बार भी सरकार हमारी है तो पहले से भी बेहतर हम काम कर पाए यह हमारी जिम्मेदारी है। हमने भी मतदान किया है और निश्चित रूप से जनता से अपील कर रहे हैं कि, सब लोग कमल के फूल पर वोट करें।
मुज़फ्फरनगर नगरपालिका से भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी मीनाक्षी स्वरूप ने बताया कि देखिए मतदान में जनता का बहुत उत्साह है तो उत्साह देखकर बहुत अच्छा लग रहा है और हमें पूरी उम्मीद है कि, कमल ही खिलेगा एवं मुज़फ्फरनगर का विकास होगा। उन्होंने कहा कि, सबको पता है अगर भाजपा जीतेगी तो मुजफ्फरनगर का विकास होगा। तो सब लोग मोदी जी और योगी जी कों ही जिताएंगे। खाली तो कही नहीं है और भीड़ हर जगह है कहीं ज्यादा है तो कहीं कम, हमारी यही अपील है कि इस बार नगरपालिका में मोदी जी और योगी जी को लाएं और नगरपालिका को भगवा कर दें।