मुजफ्फरनगर. ऊर्जा राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर ने कहा कि भाजपा सरकार ने उत्तर प्रदेश को भयमुक्त बना दिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने किसानों की बिजली का बिल आधा किया है। अब किसानों के नलकूपों की बिजली भी मुफ्त की जाएगी।

ऊर्जा राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर और पूर्व मंत्री वीरेंद्र सिंह ने रविवार को गांव तेजलहेड़ा स्थित रायपुर राम आश्रम में संयुक्त रूप से भंडारे का उद्घाटन कर हनुमान की प्रतिमा का अनावरण किया। इस दौरान ऊर्जा राज्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार है। देश में कहीं कोई बात होती है, तब मांग उठती है कि उनका मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जैसा हो।

उत्तर प्रदेश में सब चाहते थे कि अयोध्या में राम मंदिर बने। सभी के सहयोग से मंदिर बन रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी विकास और संस्कृति में विश्वास करते हैं। कार्यक्रम के बाद ऊर्जा राज्यमंत्री अपने सहपाठी रहे गांव रेता नंगला के पूर्व प्रधान दीपक राणा के निवास पर पहुंचे और परिजनाें से मुलाकात की।

इस दौरान बोबी चौहान, राहुल गुर्जर, पूर्व विधायक प्रमोद उटवाल, जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, जोगेंद्र गुर्जर, सुनील मांडला, पीयुष बजरंग दल, सुरेश पाल आदि लोग मौजूद रहे।