मुजफ्फरनगर। खतौली क्षेत्र के गांव गालिबपुर में क्रिकेट खेलने को लेकर दो संप्रदाय के बीच विवाद हो गया। इसमें कई युवक घायल हो गए। देर रात को अनुसूचित समाज के लोगों ने कार्रवाई की मांग को लेकर थाने पर हंगामा किया। पुलिस ने आरोपितों को पकड़ने का आश्वासन देकर लोगों को शांत कराया।

गांव गालिबपुर में मंगलवार दोपहर को कुछ युवक क्रिकेट खेल रहे थे। इस दौरान कहासुनी के बाद दो पक्षों में विवाद हो गया। गांव के कुछ लोगों ने दोनों पक्षों के लोगों को समझाकर शांत कर मामले का पटाक्षेप करा दिया।

आरोप है कि देर रात को संप्रदाय विशेष के कुछ युवकों ने अनुसूचित जाति के आर्यन पुत्र मितम, गौरव पुत्र कवर व जोनी पुत्र राजकुमार पर हमला किया। इसको लेकर दोनों संप्रदाय के लोग आमने-सामने आ गए। मारपीट में अनुसूचित समाज के जोनी समेत कई युवक घायल हो गए।

देर रात को अनुसूचित समाज के दर्जनों युवक और महिलाओं ने थाने पहुंचकर आरोपितों को पकड़ने की मांग को लेकर हंगामा किया। आरोप है कि मारपीट करने वाले आरोपित लोग प्रधान पक्ष के हैं। उधर संप्रदाय विशेष के युवकों ने भी थाने में तहरीर देकर अनुसूचित समाज के युवकों पर गाली-गलौज व मारपीट करने के आरोप लगाए हैं।

इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने बताया कि मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है। अभी किसी पक्ष की ओर से मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है।