मुजफ्फरनगर। बुढ़ाना-बड़ौत मार्ग पर कैंटर से टकराकर बाइक सवार बागपत के गांव निरपुड़ा गांव निवासी युवक की मौत हो गई जबकि उसके दो साथी घायल हो गए। तीनों बुढ़ाना क्षेत्र में स्वीमिंग पूल में स्नान करने आए थे। स्नान करने के बाद गांव लौट रहे थे। घायल दोनों युवकों को प्राथमिक उपचार के बाद मेरठ चिकित्सालय के लिए रेफर किया गया। उधर, हादसे के बाद कैंटर मौके पर छोड़कर चालक फरार हो गया।

बागपत जनपद के दोघट थाना क्षेत्र के गांव निरपुड़ा के रहने वालेे सचिन (20) पुत्र रामनाथ, अंकुश (20) पुत्र ऋषिपाल व अंकुश (19) पुत्र सतपाल बाइक से मंगलवार को बुढ़ाना क्षेत्र में स्वीमिंग पूल में स्नान करने के लिए आए थे। स्नान करने के बाद तीनों युवक एक ही बाइक लौट रहे थे। बुढ़ाना-बड़ौत मार्ग पर स्पोर्ट्स एकेड़मी के पास उनकी बाइक कैंटर से टकरा गई। तीनों युवक सड़क पर गिरकर घायल हो गए। बायवाला पुलिस चौकी इंचार्ज सतेंद्र सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घायल युवकों को सीएचसी में भर्ती करवाया गया। चिकित्सकों ने अंकुश को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल सचिन और अंकुश को प्राथमिक उपचार के बाद मेरठ चिकित्सालय रेफर कर दिया। पुलिस ने अंकुश के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर, घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिवार में कोहराम मच गया। परिवार वाले मौके पर पहुंच गए।

इंस्पेक्टर रवेंद्र कुमार यादव ने बताया कि पुलिस ने कैंटर को कब्जे में ले लिया है। कैंटर का चालक फरार है। घटना की तहरीर अभी तक प्राप्त नहीं हुई है। घटना की तहरीर आने पर मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा।