मुजफ्फरनगर. भोपा गंग नहर पटरी के किनारे डाली गई फैक्ट्री गर्म राख में गिरने से नंगला बुजुर्ग नया गांव निवासी युवक झुलस गया। गंभीर हालत में उसे दिल्ली अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। ग्रामीणों ने प्रशासन व पुलिस गंभीर आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री से कार्रवाई की गुहार लगाई है।

क्षेत्र के गांव नंगला बुजुर्ग नया गांव निवासी 26 वर्षीय मौ. नबी शनिवार को बकरी के चारे के लिए गंग नहर पटरी पर गया था। इस दौरान वह गर्म राख के ढेर में गिरने से झुलस गया। चीख-पुकार सुनकर किसानों ने उसे गर्म राख से बाहर निकाला।

मौ. नबी को गंगदासपुर ले जाया गया। गंभीर हालत होने पर उसे पहले मुजफ्फरनगर और फिर मेरठ अस्पताल में ले जाया गया, जहां से उसे दिल्ली अस्पताल रेफर कर दिया गया। उसकी हालत चिंताजनक बताई गई है। नौशा, साजिद, दानिश, गुल्लू ,आरिफ, शादाब, सुभाष, गौतम, नितिन आदि ग्रामीणों ने बताया कि गांव के ही दबंग व्यक्ति द्वारा गंगनहर पटरी पर हजारों मीटर में फैक्ट्री की केमिकल युक्त गर्म राख को डाल दिया गया है।

गर्म राख में गिर कर राजपाल, वसीम सहित कई लोग गंभीर रूप से घायल हो चुके हैं। गर्म राख में गिरने से राष्ट्रीय पक्षी मोर, नील गाय, पहाड़े, गीदड़, गोवंश आदि पशु मर चुके हैं। घटना को लेकर माफिया ग्रामीणों से भिड़ गया। वहां उपस्थित पुलिस ने बीच-बचाव कराया। ग्रामीणों ने पुलिस पर साठगांठ के आरोप लगाते हुए कार्रवाई की गुहार प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लगाई है।