मुजफ्फरनगर. उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में शुक्रवार को एक सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया गया। खतौली में कोतवाली क्षेत्र के गांव फहीमपुर खुर्द के जंगल में युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस जांच में जुटी है।
गांव का किसान कंचन सुबह करीब आठ बजे अपने नलकूप पर पानी चलाने के लिए गया था। इस दौरान उसने खेत में गोली लगा शव पड़ा देखा। इसके बाद उसने ग्रामीणों को सूचना दी।
वहीं चौकीदार बुधपाल और प्रधान कोमल के साथ सैकड़ों ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। बताया गया कि युवक के सिर में गोली मारकर हत्या की गई है। उसके शरीर पर घाव के निशान भी हैं।
पुलिस के अनुसार फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया। फॉरेंसिक टीम ने मौके से कुछ साक्ष्य जुटाए। हालांकि अभी मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस जांच में जुटी हुई है।