मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली पुलिस ने घरों में चोरी करने वाले और चोरी का माल खरीदने वाले सराफ को अन्य दो आरोपियों संग गिरफ्तार किया है। इनके पास से चोरी के जेवरात और 97 हजार रुपये नकद बरामद किए गए। वहीं एक आरोपी की पुलिस को तलाश है।

सहायक पुलिस अधीक्षक आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि 30 जुलाई की रात रामपुरी निवासी राकेश के घर से जेवर और नगदी चोरी की घटना हुई थी। जिसमें दो आरोपी गाजावाली पुलिया के पास रहने वाले किशनलाल, बेहट सहारनपुर के शाकुंभरी विहार निवासी रमेश पाल को गिरफ्तार कर चोरी का माल बरामद किया गया। उनसे चोरी किए गए जेवरात और 97 हजार रुपये तथा दो चाकू बरामद किए। बताया कि आरोपियों ने अपने साथी सुनील पाल निवासी कुताना रोड, थाना बडौत-बागपत के साथ मिलकर रेकी कर चोरी की थी। घर से 45 हजार रुपये नगद और जेवरात चोरी किए थे। यह जेवरात मोहल्ला आबकारी निवासी संजय वर्मा सराफ को डेढ़ लाख में बेचे थे। उनके हिस्से में 60-60 हजार रुपये, ज्वैलरी आए और सुनील के हिस्से में 70 हजार रुपये आये थे। बताया गया कि सराफ संजय ने चोरी के जेवरात उसे देने पर अच्छा मुनाफा देने को कहा था। पुलिस ने संजय को भी गिरफ्तार कर लिया। एएसपी ने बताया कि इनके एक साथी सुनील की तलाश की जा रही है।