मुजफ्फरनगर.खतौली के सोहंजनी गांव निवासी मोनू पुत्र धर्मपाल शनिवार को दोपहर में गांव के ही व्यक्ति के ट्रैक्टर पर बैठकर खतौली जा रहा था। मीरापुर मार्ग पर ट्रैक्टर का पहिया गड्ढे में गिर गया, जिस कारण ट्रैक्टर पर बैठा मोनू गिरकर चोटिल हो गया। युवक के सिर में चोट लगी थी, जिसे स्वजन ने सीएचसी पर भर्ती कराया, लेकिन जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई। स्वजन शव ले गए। उधर, अंती गांव निवासी मुनेश पत्नी संजय कैलावड़ा कांटा के पास बुलेट की टक्कर लगने से घायल हो गई, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हादसे में तीन सिपाही घायल
मुजफ्फरनगर एसएसपी के निर्देशन में पुलिस लाइन और मुख्यालय पर शनिवार को दंगा नियंत्रण रिहर्सल परेड हुई, जिसमें जिलेभर के थानों से पुलिस फोर्स को बुलाया गया था। रतनपुरी थाने पर तैनात सिपाही राबिन कुमार, पवन कुमार और राहुल कुमार परेड में शामिल होने गए थे। देर रात तीनों दो बाइक पर सवार होकर रतनपुरी थाने लौट रहे थे। राष्ट्रीय राजमार्ग पर गंगनहर पुल के पास पीछे से आ रही बस ने बाइकों में टक्कर मार दी।
तीनों सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गए। खतौली इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने घायलों को मुजफ्फरनगर मेडिकल कालेज में भर्ती कराया। दुर्घटना स्थल व सिपाही रतनपुरी थाने का होने के चलते तत्काल इंस्पेक्टर विनोद कुमार सिंह भी मुजफ्फरनगर मेडिकल कालेज पहुंचे और घायलों से जानकारी ली। प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को मेरठ रेफर किया गया है। उधर, पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बस को कब्जे में ले लिया। रतनपुरी थाना इंस्पेक्टर ने बताया कि दुर्घटना की जांच की जाएगी। पहले घायलों के उपचार की प्राथमिकता है। घायल सिपाही अलीगढ़ जिले के रहने वाले हैं।