
मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में सिविल लाइन थाना क्षेत्र में एमएलसी वंदना वर्मा की गाड़ी से दो युवकों ने दो बैग चोरी कर लिए। बैग में हजारों की नगदी, कीमती कागजात व विधान परिषद का परिचय पत्र रखा था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
जानसठ ब्लाक के गांव कुतुबपुर निवासी भाजपा एमएलसी वंदना वर्मा व उनके पति अपनी फॉर्च्यूनर गाड़ी में सवार होकर मुजफ्फरनगर किसी काम से आए थे। वे अपनी गाड़ी को महावीर चौक के पास चौधरी चरण सिंह मार्केट के बाहर खड़ी करके चले गए थे। गाड़ी में चालक बैठा हुआ था। कुछ देर बाद दो युवक चालक के पास आए और चालक से कहा कि उनकी गाड़ी से मोबिल ऑयल निकल कर सड़क पर गिर रहा है। तब चालक गाड़ी से उतरकर बाहर आया और गाड़ी को देखने लगा। इसी बीच मौका पाकर दोनों युवक गाड़ी में रखे दो बैग चोरी कर फरार हो गए।
वहीं, काफी देखने के बाद भी जब चालक को कुछ दिखाई नहीं दिया तो वह अपनी सीट की तरफ चला और दोनों युवकों को तलाशने लगा लेकिन, उनका कुछ पता नहीं चला। चालक की निगाह गाड़ी में सीट पर पड़ी तो उसे वहां रखे दो बैग गायब मिले। दोनों बैगों में 35 हजार नगद रुपये, एटीएम कार्ड व अन्य कीमती कागजात, टॉप्स व विधान परिषद का परिचय पत्र रखा था। यह जानकारी पुलिस को दी गई तो पुलिस ने जांच-पड़ताल की। एमएलसी के पति मुदित वर्मा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया। एमएलसी वंदना वर्मा ने घटना की पुष्टि कर बताया कि दोनों बैग मिल गए है। चोरों ने वहलना के पास बैग फैंक दिए थे।
धमाकेदार ख़बरें
