मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में आज कोरोना के 20 पॉजिटिव मिले हैं जबकि 44 को डिस्चार्ज किया गया है जिसके बाद अब जिले में टोटल एक्टिव केस 460 रह गए हैं। स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि आज मिले कोरोना संक्रमित में सूरज विहार से 1, राजेंद्र पुरी से 1, ब्रह्मपुरी से 1, आवास विकास से 1, नॉर्थ सिविल लाइन से 1, पीठ बाजार से 1, गांधी कॉलोनी से 1, रामपुरी से 1, भारतीय कॉलोनी से 3, गौशाला से 1 और मुजफ्फरनगर में तज-चबत से 1 पॉजिटिव मिला है इसके अलावा पचेंडा रोड से 1, महालक्ष्मी एंक्लेव से 1, हरी वृंदावन सिटी से 1, मोरना के ग्राम भंडूर से 1, चरथावल से 1 जानसठ की और कव्वाल जेल से 2 पॉजिटिव मिले है।