मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर नगरपालिका परिषद् की चेयरपर्सन अंजू अग्रवाल ने सोमवार को पालिका कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान ड्यूटी से नदारद मिले कर्मचारियों के प्रति एक बार फिर से चेयरपर्सन ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए उनके एक दिन के वेतन पर रोक लगाते हुए उनसे स्पष्टीकरण मांगने के निर्देश दिये। उन्होंने राजस्व वसूली को लेकर अधिशासी अधिकारी आईएएस अमृत पाल कौर के साथ टैक्स विभाग के साथ ही अन्य कार्यालयों का निरीक्षण किया।
सोमवार को नगरपालिका परिषद् की अध्यक्ष अंजू अग्रवाल द्वारा सुबह 10 बजे नगर पालिका परिषद अपने कार्यालय पहुंचकर विभागीय प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने सभी विभागों के अफसरों और कर्मचारियों की उपस्थिति को परखने के लिए उपस्थिति पंजिकाओं को मंगाकर अवलोकन किया और 10.15 बजे तक जो कर्मचारी एवं अधिकारी की अटेंडेंस नहीं लगी हुई थी और वह अनुपस्थित थे। उन लोगों की 1 दिन की सैलरी काटने के निर्देश दिए और कर्मचारियों एवं अधिकारियों को सुधर जाने की चेतावनी दी। तत्पश्चात अधिशासी अधिकारी आईएएस सुश्री अमृत पाल कौर के साथ समस्त अनुभागो का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान कड़े निर्देश दिए गए की राजस्व वसूली में तेजी लाई जाए। सिकमी प्रकरण में तेजी लाने एवं जल्द से जल्द फाइलें तैयार कराने के निर्देश दिए गए हैं। लंबित कार्यों को जल्द से जल्द पूरे कहने के निर्देश दिए गए, निर्माण विभाग के संबंधित लोगों को निर्देशित किया गया। 14वे वित्त के कार्य जल्द से जल्द कराए जाएं, ताकि पैसा लैप्स ना हो जाए बचे हुए टेंडर आज ही करने के निर्देश दिए गए। संबंधित जे ई को मौके पर जाकर हो रहे कार्यों का निरीक्षण करने के आदेश दिए गए। पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल ने कहा कि शहर की जनता को हमसे बहुत आशाएं हैं और हम उनको पूरा करने का प्रयास भी कर रहे हैं, उसमें मुझे आप लोगों का सहयोग भी चाहिए जिससे हम मिलजुल कर शहर का और अच्छा विकास कर सकें।
इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल के साथ अधिशासी अधिकारी सुश्री अमृत पाल कौर, टीएस आरडी पौडवाल, अवर अभियंता कपिल कुमार, ओ एस पूरन चंद पाल, स्टेनो अध्यक्ष गोपाल त्यागी के अलावा पालिका परिषद के लिपिक एवं अन्य कर्मचारी व एसके बिट्टू भी उपस्थित रहे।