मुजफ्फरनगर। जनपद में आज कोरोना के 22 ओर मरीज मिले हैं, जबकि 25 ओर मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है। जिले में अब कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 274 रह गई है।
जिले में आज कोरोना टेस्ट के लिए भेजे गए 761 सैंपल की रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग को प्राप्त हुई। जिले में आज 22 लोगां के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। इनमें 2 के आरटीपीसीआर, 14 के रैपिड एंटीजन टेस्ट तथा 6 के प्राईवेट लैब से कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। जनपद में आज 25 ओर कोरोना मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है, जिसके बाद जिले में कोरोना के कुल एक्टिव मरीजो की संख्या 274 हो गई है। जनपद में अब तक कुल 5776 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है। जिले में आज मिले कोरोना संक्रमित मरीजों में पटेलनगर से एक, पीडब्ल्यूडी कालोनी से एक, जवाहर कालोनी से एक, वसुंधरा सिटी से एक, इंदिरा कालोनी से एक, पटेलनगर से एक, साकेत कालोनी से एक, नार्थ सिविल लाइन से दो, प्रेमपुरी से एक कोरोना मरीज मिला है, जबकि नवाबगंज से एक, गांधी कालोनी से एक, नईमंडी से दो, साउथ सिविल लाइन से एक, पुरबालियान से एक, अलमासपुर से एक, वजीराबाद से एक, सम्भलहेडा से एक, धनसैनी से एक, मीरांपुर खुर्द से एक कोरोना मरीज शामिल है।