मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में आज 23 नए कोरोना मरीज आए हैं जबकि 27 को डिस्चार्ज कर दिया गया है। जबकि एक की मौत हो गई है। जिसके बाद जिले में एक्टिव केस की संख्या 270 हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि आज मिले कोरोना पॉजिटिव में रामपुरी से 1, जिला जेल से 1, नई मंडी से 1, जनकपुरी से1, लाल बाग से 1, सिविल लाइन से 1, देवपुरम से 1, केवी कैंपस से 2, शाहबुद्दीनपुर से 1, जवाहर कॉलोनी से 1, द्वारकापुरी से 1 गांधी नगर से 1 संक्रमित मिले है। इसके अलावा बघरा से 5, मोरना से 1, शाहपुर से 1, खतौली से 3 संक्रमित मिले है। जबकि आज एक कोरोना संक्रमित की मौत हो गई है। जनपद में अब एक्टिव केस की संख्या 270 हो गई है।