मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में आज कोरोना के 28 नए मरीज आए हैं जबकि 37 को डिस्चार्ज कर दिया गया है। जिसके बाद जिले में एक्टिव केस की संख्या 253 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि आज मिले कोरोना पॉजिटिव में ब्रह्मपुरी से 4, रामपुरी से 1, पटेल नगर से 1, द्वारकारपुरी से 1, बच्चन सिंह कॉलोनी से 1, मुजफ्फरनगर से 1, आदर्श कॉलोनी से 1, सूजड़ू से 1, एकता विहार से 1, अंकित विहार से 1, सरवट से 1, बहेड़ी से 1 बघरा से 2, जानसठ से 1, खतौली से 1, मोरना से 1, पुरकाजी से 1, केवी कैंपस से 7 संक्रमित मिले है।