
मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में आज कोरोना के 28 नए मरीज आए हैं जबकि 24 को डिस्चार्ज कर दिया गया है आज एक और व्यक्ति ने कोरोना के कारण दम तोड़ दिया है जिसके बाद जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या 104 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि आज मिले कोरोना पॉजिटिव में लद्धावाला से 1, श्री कृष्णा विहार से 1, पुरुषार्थी कॉलोनी से 1, भरतिया कॉलोनी से 1, इंदिरा कॉलोनी से 1, रामपुरम से 1, मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण के दफ्तर से 1, गंगा विहार से 3, डी एच एम से 1, गणेशपुरी से 1, गांधी कॉलोनी से 1, बचन सिंह कॉलोनी से 1, कृष्णापुरी से 1, अंबा बिहार से 1, मिमलाना रोड से 1, खादर वाला से 1, मुनीम कॉलोनी से 1, पटेल नगर से 4 पोजिटिव मिले हैं। इनके अलावा गांधीनगर से 1 और ग्राम सिला जुड़ी से 1, मोरना में भोपा से 1, बुढ़ाना के ग्राम डिंडोली से 1, पुरकाजी के ग्राम धूमावती से 1 संक्रमित मिला है। उन्होंने बताया कि आज कोरोना से एक और व्यक्ति की मौत हो गई है। 83 वर्षीय सतीश नारायण देवपुरम में रहते थे जिन्हें लोकप्रिय अस्पताल मेरठ में 27 दिसंबर को भर्ती कराया गया था आज उनका निधन हो गया है, जिसके बाद जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या 104 हो गई है।
धमाकेदार ख़बरें
