बागपत। कृषि कानूनों के विरोध में यूपी गेट पर चल रहे धरने प्रदर्शन में बागपत जिले के भगवानपुर नांगल गांव के किसान गलतान सिंह (57) की मौत हो गई। किसान परिवार के साथ धरने पर बैठा था। भाकियू नेता इंद्रपाल सिंह ने बताया कि शुक्रवार को करीब दो बजे किसान गलतान सिंह को दिल का दौरा पड़ा। भाकियू नेता किसान को लेकर नर्सिंग होम पहुंचे, जहां उसे मृत घोषित कर दिया। रालोद उपाध्यक्ष जयंत चौधरी, भाकियू प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत समेत अन्य किसान नेताओं ने किसान को श्रद्धांजलि दी है। किसान का शव यूपी गेट पर ही है।
वहीं, किसान आंदोलन के चलते ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर कुंडली में टोल फ्री चल रहा हैं। इसका असर मवी कलां के मिनी टोल प्लाजा तक भी पहुंच गया है। कुंडली की ओर से आने वाले वाहनों से टोल नहीं लिया जा रहा है। अस्सी प्रतिशत वाहन बिना टोल दिए गुजर रहे हैं। बागपत जिले में अब तक करीब 80 हजार वाहनों पर फास्टैग नहीं लग सका है। सिंघु बॉर्डर और यूपी गेट पर चल रहे किसानों के धरने प्रदर्शन के कारण ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे के टोल और मिनी टोल प्लाजा फ्री चल रहे हैं। सोनीपत के कुंडली में ईपीई का टोल प्लाजा है। किसानों ने इसे टोल फ्री कर दिया है। जिस कारण जिले के मवी कलां में एग्जिट होने वाले वाहनों से भी शुल्क नहीं लिया जा रहा है। कुंडली की ओर से आने वाले वाहनों के पास स्लिप नहीं होती, जिस कारण उनसे टोल नहीं लिया जाता। टोल कर्मचारियों के रोकने पर वाहन चालकों का कहना है कि वह किसान आंदोलन से आ रहे हैं, जिस कारण उन्हें निकाल दिया जाता है। गाजियाबाद के दुहाई की ओर से आने वाले अधिकतर वाहनों से टोल लिया जा रहा है। टोल मैनेजर अनुज तिवारी का कहना है कि किसान आंदोलन के कारण अधिकतर वाहन निःशुल्क ही निकल रहे हैं।